Opration Ganga : युक्रेन से 182 छात्र पहुंचे भारत , वीके सिंह पोलैंड रवाना 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी जारी है ।उसी क्रम में आज 182 छात्रों को लेकर सातवीं फ्लाइट यूक्रेन से मुंबई पहुंच चुकी है। वहीं आज और दो फ्लाइट 436 छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचने वाली है ।विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, “216 भारतीय नागरिकों के साथ 8वीं उड़ान हंगरी के बुडापेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।”वहीं नौवीं फ्लाइट बुखारेस्ट से 218 भारतीयों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई है।

बता दें कि अभी तक करीब 2000 छात्र युक्रेन से भारत पहुंच चुके हैं ।लेकिन अभी भी तेरह से चौदह हजार छात्र युक्रेन में फंसे हुए है ।जिनकी सुरक्षित वापसी के लिए सरकार प्रयासरत है और केंद्रीय मंत्रियों को इस कार्य में लगाया गया है।केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पोलैंड के लिए रवाना हो चुके है ।जहा वो छात्रों की सुरक्षित वापसी के प्रक्रिया की निगरानी करेंगे ।

[the_ad id="71031"]

Opration Ganga : युक्रेन से 182 छात्र पहुंचे भारत , वीके सिंह पोलैंड रवाना 

error: Content is protected !!