डेस्क /न्यूज लेमनचूस
चारा घोटाला के पांचवे मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा एवं 60 लाख रुपए जुर्माना लगाया है । डोरंडा कोषागार से 139.5 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में कोर्ट द्वारा 15 फरवरी 2022 को लालू प्रसाद यादव सहित अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया था ।
जिसके बाद आज सजा सुनाई गई। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया।लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी।लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा।
वहीं सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि अन्याय असमानता से,तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से
लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा ,डाल कर आँखों में आँखें
सच जिसकी ताक़त है, साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें,साथ ही कहा गया कि मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है
वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है।उन्होंने लिखा ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता ही रहूँगा,लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।