सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 19 पर खामीदौरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के द्वारा घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया ।

जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के अशोगा गांव निवासी 75 वर्षीय आदित्य राय पिता स्व सिंघासन राय एवं दुर्गावती स्टेशन निवासी 40वर्षीय जितेंद्र खरवार दोनो लोग ग्राम भेरिया से निजी कार्य करके वापस अपने गांव लौट रहे थे जैसे ही खामिदौरा मोड़ के पास पहुंचे की उनकी बाइक में पीछे से आ रही बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी ।

जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए । घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पहुंच कर दोनों घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया । जहां चिकित्सकों के द्वारा स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गजा वही। जितेंद्र खरवार को हल्की फुल्की चोटें आई हैं जो खतरे से बाहर है । लेकिन इलाज के दौरान आदित्य राय की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही गांव सहित पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बता दें कि आदित्य राय एक सामाजिक व्यक्ति थे जिनके द्वारा लोगों के सुख दुख में उनका सहयोग किया जाता था उनकी मौत से क्षेत्र के लोग काफी दुखी हैं।

[the_ad id="71031"]

सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

error: Content is protected !!