नक्सलबाड़ी : तेंदुआ दिखाने के बाद मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने तेंदुए को दबोचा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

भारत – नेपाल सीमा से सटे नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत कालुआजोत में एक तेंदुए को देखे जाने पर इलाके में लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई । वहीं तेंदुए को देखने के लिए आस पास से काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये । हालांकि तेंदुए ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है । मिली जानकारी अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी 41वीं बटालियन के कुटियाजोत बीओपी के जवानों तथा स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह कालुआजोज में एक पेड़ पर तेंदुए को देखा ।

इसकी जानकारी नक्सलबाड़ी टुकुरिया झाड़ वन विभाग को दी गई । घटना की सूचना मिलते ही टूकरिया झाड़ वन विभाग के टीम मौके पर पहुंचे । इसके बाद काफी प्रयास के बाद भी तेंदुआ को पेड़ से नहीं उतारा जा सका । मद्देनजर पेड़ काट कर तेंदुए को उतारा गया । लेकिन पेड़ कट कर नीचे गिरने के बाद तेंदुआ भागने लगा । हालांकि वनकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरे में फंसा लिया गया । तेंदुए को फंसाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है । वन विभाग से बताया गया की रेस्क्यू की गई तेंदुआ का स्वास्थ्य चिकित्सा व जांच के लिए बंगाल सफारी भेजा जा रहा है ।

नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करके हमसे जुड़े और देखे हर खबर सबसे पहले

[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी : तेंदुआ दिखाने के बाद मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने तेंदुए को दबोचा

error: Content is protected !!