किशनगंज : प्रधानमंत्री आवास के फाइनल सूचि में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी -मुजाहिद आलम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किया बैठक

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रखंड मुख्यालय के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने क्षेत्र के जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक किया।उन्होने कहा कि बिशनपुर पंचायत से शिकायत मिली थी कि पीएम आवास की फाइनल सूची से बहुत सारे योग्य लाभार्थियों का नाम छांट दिया गया है।

वहां पर उपस्थित लाभुकों में से सीमा देवी पति अजय कुमार साह ने पूर्व विधायक कोचाधामन एवं बीडीओ शम्स तबरेज आलम के समक्ष बताया कि वह शादी के बाद पति के साथ ग्यारह साल से अपने ससुर से अलग रहती है और चार बच्चे हैं और कच्चा मकान में रहती हैं। उन्होंने आगे बताया कि राजनीतिक द्वेष के कारण मेरा नाम सूचि से हटा दिया गया है। वहीं मेहनाज बेगम पति जाहिदुर रहमान का कहना था कि मैंने पूर्व में कभी इंदिरा आवास या प्रधानमंत्री आवास नहीं लिया है और मेरा फूस का कच्चा मकान है और वर्तमान मुखिया को किसी ने कहा है कि हमारे परिवार ने उन्हें बीते पंचायत चुनाव में उन्हें वोट नहीं दिया है ।

इसी के कारण मेरा भी नाम फाइनल सूचि से हटा दिया गया है। वहीं इंदिरा आवास सहायक विक्की कुमार राम का कहना था कि किसी ने कहा था कि वो लोग इंदिरा आवास पहले ले चुके हैं। छांटें गये लाभुकों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्द ही वरिय पदाधिकारीयों से जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही। वहीं पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि किसी भी कीमत प्रधानमंत्री आवास के फाइनल सूचि में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जहां से भी मुझे शिकायत मिलेगी उसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर आलम राही, जिला पार्षद प्रतिनिधि तुफैल अहमद डब्लू, मुखिया नसीम अंसारी, मुखिया मो सलाम, मुखिया तनवीर आलम, पूर्व मुखिया महफुज जफर मकसुद, पंचायत समिति सदस्य मो सज्जाद आलम, शाद आलम, मुमताज आलम पप्पू, शहर बाबु, रब सुब्हानी, नजीब मोहम्मद, निसार आलम, आईटी मैनेजर रिजवान आलम आदि उपस्थित रहे।

किशनगंज : प्रधानमंत्री आवास के फाइनल सूचि में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी -मुजाहिद आलम

error: Content is protected !!