किशनगंज :रोमांचक मुकाबले में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब सीनियर विजयी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021- 22 ए डिवीजन का आज 14 वां मुकाबला रेलवे कॉलोनी स्ट्राइकर्स बनाम ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब सीनियर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें रेलवे कॉलोनी स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।

जिसमें पिंकू साह ने 77 रन एवं बंटी साह ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया वहीं ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनीवेद व्यास ने दो विकेट एवं विवेक अग्रवाल ने दो विकेट हासिल किए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें मुकेश सिंह ने 51 रन एवं नंदन मंडल ने 47 रनों का योगदान दिया वहीं रेलवे कॉलोनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए एकरामुल ने चार विकेट एवं अमन साह ने 2 विकेट हासिल किए।

ऑलराउंड परफॉर्मेंस 47 रन एवं एक विकेट लेने वाले ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के नंदन मंडल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच नंदन मंडल को ठाकुरगंज के पूर्व खिलाड़ी अनिल साह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे कमरे आलम एवं तारकेश्वर पोद्दार वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की।उक्त जानकारी संयोजक वीर रंजन के द्वारा दी गई साथ ही बताया गया कि कल ए डिवीजन का मैच राजहंस क्लब रोल बाग बनाम रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज के बीच खेला जाएगा.

किशनगंज :रोमांचक मुकाबले में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब सीनियर विजयी

error: Content is protected !!