कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
पुलिस लाइन व नगर थाने का निरीक्षण करने के बाद एसपी व डीएसपी के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने पुलिस केन्द्र की जांच करते समय विभिन्न शाखाओं के दस्तावेजों का अवलोकन किया और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अच्छे से काम करने की सीख दी। डीआईजी ने पुलिस लाइन में दस्तावेजों की जांच करते समय यह भी देखा कि कैमूर जिले में कौन पुलिस पदाधिकारी व जवान कितने दिन से कहां पदस्थापित हैं। पुलिस के तबादला का अनुपालन सही ढंग से किया गया है ।
शाहाबाद डीआईजी उपेंद्र शर्मा आज पुलिस लाइन बड़नगर थाना कैमूर का निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण करने के बाद एसपी व डीएसपी के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने पुलिस केन्द्र की जांच करते समय विभिन्न शाखाओं के दस्तावेजों का अवलोकन किया और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अच्छे से काम करने की सीख दी। डीआईजी ने पुलिस लाइन में दस्तावेजों की जांच करते समय यह भी देखा कि कैमूर जिले में कौन पुलिस पदाधिकारी व जवान कितने दिन से कहां पदस्थापित हैं। पुलिस के तबादला का अनुपालन सही ढंग से किया गया है ।

डीआईजी ने जांच के समय पाया कि पुलिस केन्द्र में महिला बैरक नहीं है। महिला पुलिस के आवासन के लिए बैरक बनाने का प्रस्ताव मांगा गया। पुलिस केन्द्र के बाद डीआईजी ने नगर थाना के सौंदर्यीकरण कार्य को देखा और इसकी सराहना की। उन्होंने भभुआ थाना निरीक्षण करते हुए कहा कि भभुआ थाना एक मॉडल थाना लग रहा है । उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए थाना की सुंदरता को देख टाउन थानाध्यक्ष भभुआ रामानंद मंडल सहित थाना के सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने थाना में क्रिसमस ट्री का रोपण भी किया। उन्होंने कहा की मुख्यालय से थानाध्यक्षों को थाना के रखरखाव के लिए फंड मिलते हैं, जिससे सभी अपने थानों का लुक बदल सकते हैं। डीआईजी ने एएसपी के कार्यालय को भी देखा
नगर थाना के हाजत में शहर के वार्ड 19 के शराब मामले में बंद आरोपी से पूछताछ कर सुधार लाने को कहा। जिले के जीटी रोड पर ओवरलोडिग के मामले में परिवहन, माइनिंग व पुलिस को अपने स्तर से कार्रवाई करने की बात कही। यूपी में हो रहे चुनाव को देखते हुए बार्डर पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, एसडीपीओ सुनीता कुमारी व मुख्यालय डीएसपी के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण के दिशा में तेजी लाने का निर्देश दिया।