होली पर्व को ध्यान में रखते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने सघन छापेमारी का दिया आदेश,सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभूक(ब्रजेश दुबे):

होली पर्व को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मद्य निषेध विभाग की समीक्षा की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ, मोहनिया पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी जिला विधी शाखा मौजूद रहे।

इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला में शराब के अवैध व्यापार तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। चुलाई शराब की भट्ठी तथा शराब तस्करी के संवेदनशील स्थानों पर लगातार छापेमारी का निर्देश दिया गया। थानों में चौकीदारी परेड में अवैध शराब की भट्टी के संबंध में सूचना प्राप्त कर छापेमारी हेतु निर्देशित किया गया।

अगले महीने में होली पर्व को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। कॉल सेंटर से प्राप्त होने वाले शिकायतों पर त्वरित रूप से प्रभावी छापेमारी का निर्देश दिया गया। ऐसी शिकायतों पर लगातार नजर रख कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सीमावर्ती राज्य की सीमाओं पर कार्यरत जांच चौकियों पर वाहनों की सघन चेकिंग का निर्देश दिया गया है।

नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करके हमसे जरूर जुड़े और देखे हर खबर सबसे पहले

[the_ad id="71031"]

होली पर्व को ध्यान में रखते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने सघन छापेमारी का दिया आदेश,सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश

error: Content is protected !!