कैमूर में 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी मैट्रिक की परीक्षा, 29422 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार बोर्ड से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा कैमूर में 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 29422 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अफसरों को निर्देशित किया गया है। सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा के दौरान कदाचार का मामला सामने आने पर नियम संगत कार्रवाई भी की जाएगी। गौरतलब हो कि भभुआ अनुमंडल में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि मोहनिया अनुमंडल में 11 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा होगी।

मैट्रिक परीक्षा में 14718 छात्र जबकि 14704 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक परीक्षा के लिए चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा की सतत निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। छात्राओं की तलाश महिला पुलिस के द्वारा ली जाएगी। परीक्षा की निगरानी के लिए उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। मैट्रिक की परीक्षा 17 से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 10 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

नीचे दिए गए फेसबुक लिंक पर क्लिक करके हमसे जुड़े और देखे हर छोटी बड़ी खबर

[the_ad id="71031"]

कैमूर में 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी मैट्रिक की परीक्षा, 29422 परीक्षार्थी होंगे शामिल

error: Content is protected !!