खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
राज्य सरकार के निर्देश के बाद राज्य में बुधवार से प्रथम कक्षा से लेकर कक्षा सात तक के सभी विद्यालयों को खोल दिया गया। बुधवार से पाड़ाय शिक्षालय बंद कर दिया गया है। अब प्रत्येक दिन प्रथम से लेकर कक्षा सातवीं तक के सभी छात्र छात्राएं अब नियमित रूप से विद्यालय आयेंगे। छात्र और शिक्षकों को कोविड 19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।छात्रों को अब विद्यालय परिसर में ही मध्यान्ह भोजन भी प्रदान किया जायेगा। निर्देश आने के साथ साथ सभी विद्यालयों की साफ सफाई कल ही पूरी कर ली गई थी।
इसी क्रम में खोरीबाड़ी सर्किल के भी सभी प्राथमिक विद्यालयों और शिशु शिक्षा केन्द्र में भी छात्रों की उपस्थिति काफी संख्या में देखी गई। इस दौरान शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं भी खुश नजर आ रहे थे। मौके पर रामजनम प्राथमिक विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों का चाकलेट खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप पेंसिल भेंट की गई।लगभग 2साल के बाद आज विद्यार्थियों ने कक्षा में प्रवेश किया। छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
साथ ही सभी अभिभावकों ने विद्यालय नियमित रूप से खोलने को लेकर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धन्यवाद भी किया। इस संबंध में भजनपुर रामजनम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंबुज राय ने कहा कोरोना महामारी के चलते प्राथमिक विद्यालयों बीते मार्च 2020 से लगातार बंद चल रहे थे। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ 2 साल बाद आमने सामने रूबरू होना हम सभी शिक्षकों के लिये एक सुखद एहसास है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे की छात्रों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करें।
उन्होंने कहा कोरोना महामारी से अगर कोई सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वह सरकारी विद्यालय के छात्र हैं। विद्यालय से दूर हुए इन दो सालों में छात्रों कि मनःस्थिति काफी बदल गई है। छात्रों को फिर से विद्यालय आने के लिये हम सभी शिक्षकों को कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने छात्रों से नियमित रुप से विद्यालय आने की अपील की।