पंजाब :पठानकोट में बोले पीएम मोदी ,काँग्रेस पार्टी की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हें ‘पार्टनर- इन- क्राइम’ भी मिल गया है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब के पठानकोट में भीड़ बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा । पीएम मोदी ने कहा कि काँग्रेस पार्टी की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हें ‘पार्टनर- इन- क्राइम’ भी मिल गया है।आप देखिए, कितनी समानता है, दोनों दलों में।जब अयोध्या में राम मंदिर बनता है, तो दोनों मिलकर विरोध करते हैं।उन्होने कहा 

जब भारत के जांबाज अपना शौर्य दिखाते हैं, तो दूसरी पार्टी के नेता वही बोलते हैं जो पाकिस्तान से बोला जाता है।पीएम मोदी ने कहा एक ने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला, दूसरी पार्टी, दिल्ली के युवाओं को शराब का लती बना रही है ।एक ने पंजाब को लूटा औऱ दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है।उन्होंने कहा ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे होने के बावजूद अब ये दोनों पार्टियां मिलकर नूरा-कुश्ती कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा सच्चाई ये है कि कांग्रेस अगर ओरिजनल है, दूसरी पार्टी उसकी फोटो कॉपी है। यही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए दुबारा करतारपुर कॉरिडोर का अपने भाषण में जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश की लड़ाई में 90,000 पाकिस्तान के सैनिकों ने हिंदुस्तान की सेना के सामने घुटने टेक दिए।तब दिल्ली में बैठी सरकार में दम होता तो कह देते कि ये सैनिक तुम्हें तब मिलेंगे, जब हमें गुरुनानक देव जी की तपोभूमि वापस मिलेगी।

उन्होंने कहा तीन-तीन मौके उन्होंने गंवाए।1965 की लड़ाई में भारत की सेना लाहौल में झंडा फहराने की ताकत के साथ आगे बढ़ रही थी।अगर तब थोड़ा दो कदम आगे जाते तो गुरुनानक देव जी की तपोभूमि हमारे पास होती।दूसरा मौका भी वो चूक गए।जब देश का विभाजन हुआ तब कांग्रेस के लोग थे, क्या इन्हें इतनी समझ नहीं आई कि सीमा से 6 किमी दूरी पर स्थिति गुरुनानक देव जी की तपोभूमि को भारत में रखा जाए।

पीएम ने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस के लोगों ने पाप किया है, हमारी भावनाओं को कुचला है।पंजाब के लोगों ने पक्का मन बना लिया है- इस बार भाजपा जैसी अनुभवी पार्टी।उन्होंने कहा देशहित में पंजाब हित में काम करने वाली पार्टी को मौका देना है।पीएम मोदी ने कहा मेरा आपसे ये वादा है- हम मजबूर नहीं, मजबूत पंजाब बनाएंगे।

पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह से पंजाब में भाजपा सरकार बनाने की अपील की और कहा इस 20 फरवरी को भाजपा को, NDA को मौका अवश्य दीजिएगा।इस बार पंजाब के सपनों को मौका दीलिए, नवा पंजाब को मौका दीजिए।

[the_ad id="71031"]

पंजाब :पठानकोट में बोले पीएम मोदी ,काँग्रेस पार्टी की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हें ‘पार्टनर- इन- क्राइम’ भी मिल गया है

error: Content is protected !!