किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु के द्वारा आज अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्टी में जिले के सभी थानों के अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जनवरी महीने में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न कांड में फरार कुल 107 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें हत्या के 01. लूट में 02. चोरी में 03, गृहभेदन में 01 एवं विभिन्न कांडो में 154 अभियुक्त एवं 06 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनवरी-2022 में प्रतिवेदित 228 कांडो की तुलना में 230 कांडो का निष्पादन किया गया है। साथ ही माह जनवरी-2022 में प्रतिवेदित कांडो की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।वहीं पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के तहत कुल 106 वाहनो की जांच की गई ,जिनसे जुर्माने के रूप में 84500 रुपए की वसूली की गई है ।पुलिस अधीक्षक श्री मेंगनु द्वारा बताया गया कि 447.375 लीटर विदेशी एवं 350.130 लीटर देशी शराब की जप्ती की गई है ।
वहीं चार पहिया वाहन 09,मोटरसाईकिल07 जप्त किए गए है। पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 22 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 15.290 ग्राम स्मैक जप्त किया गया है ।जबकि लूटी गई 5 नकद और कुल 17 वाहन,बिजली का मोटर 13 मोबाइल के साथ साथ 58 पशुओं की जप्ती इस समयावधि में हुई है। एसपी श्री मेंगनु द्वारा बताया गया कि विशेष अभियान के तहत माह में 34 वारंट का निष्पादन किया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई विशेष समीक्षा बैठक में दिये गए निर्देश के आलोक में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की बरामदगी असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु निरंतर छापामारी करायी जा रही है, जिसके फलस्वरूप अवैध शराब के कारोबार में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हो रही है। अवैध शराब की बरामदगी हेतु श्वान दस्ता का सहयोग भी लिया जा रहा है।
जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शराब सेवन एवं नशा के दुष्प्रभाव से बचने एवं बचाने हेतु आम लोगों को जागरूकता लाने के लिए विभिन्न थाना के ग्रामीण क्षेत्रों में बुद्धिजीवी लोगों एवं स्थानीय दफादार / चौकीदार का सहयोग प्राप्त कर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बरामदगी / शराब तस्करों की गिरफ्तारी एवं अन्य गंभीर कांडो के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु A.LT.F/BAJRA टीम का गठन किया गया है तथा आवश्यकतानुसार संबंधित थाना को भेजकर उनसे छापामारी करायी जा रही है।वहीं अपराध गोष्ठी में मौजूद पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण ,शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कारवाई के निर्देश दिए गए हैं ।
Post Views: 134