फारबिसगंज :विद्यालय शिक्षा समिति के खिलाफ कांग्रेस नेता ने किया अनशन, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज के थाना मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 24 के विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा पुराने टीन का मकान एवं पुराने पक्का के मकान की नीलामी बिना उचित प्रक्रिया से गुजरे किए जाने एवं विद्यालय शिक्षा समिति को जो शक्ति प्रदत ही नहीं है का इस्तेमाल करते हुए नीलामी कर धोखे से तोड़फोड़ कर ओने पौने दाम में अपने लोगों को बेच कर बंदरबांट किए जाने के विरोध में पोषक क्षेत्र के गणमान्य सदस्य एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद शाह ने 2 दिन पूर्व ही अनुमंडल पदाधिकारी और फारबिसगंज थाना अध्यक्ष फारबिसगंज को पत्र देकर 12 घंटा अनशन की सूचना दी।

जिसकी एक प्रति डीईओ अररिया के व्हाट्सएप पर देकर मोबाइल से सूचित कर गुरुवार को स्थानीय पटेल चौक पर 12 घंटे के अनशन पर बैठे। उन्होंने कहा कि थाना मध्य विद्यालय में भवन नीलामी में की गई और वित्तीय अनियमितता विभाग द्वारा बिना भूमि चयन प्रकरण के ही विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में ₹1100000 भेज देना और अनियमित ढंग से कार्य जो हो रहा था को रोकने पर भी 2 साल तक आवंटन को खाते में रखना जो बहुत बड़ी वित्तीय विसंगति है ! मेरी मांग है कि विद्यालय के निर्माण कार्य को रोकते हुए पहले मेरी शिकायत पर बिंदुवार जांच किया जाए !विद्यालय शिक्षा समिति का कार्यकाल ही जब समाप्त हो चुका है तो विद्यालय समीक्षा समिति को कोई भी कार्य करने का अधिकार ही नहीं है ।ऐसी परिस्थिति में सारे प्रस्ताव को रद्द किया जाए और हर उस दोषी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नियमावली के अनुसार उचित प्रक्रिया को बहाल कर आगे की कार्रवाई जाए !

अब तक किसी प्रशासन ने कोई सूधी नहीं ली है उनकी उदासीनता को देखते हुए मैं बहुत दुखी हूं अगर रात्रि 9:00 बजे तक प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गई तो मैं अपना 12 घंटा का अनशन आमरण अनशन में तब्दील करने की घोषणा करता हूं। वहीं विधालय प्रशासन ने कहा सभी प्रकिया के बाद पुराने भवन को तोड़ा गया है। इस मौके पर अररिया जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, जिला महासचिव पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती रीता गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार शेखर ,यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू ,नगर उपाध्यक्ष सुशांत शाह ,जयप्रकाश शाह, मनोज कुमार शाह, नीरज कुमार ठाकुर ,दीपक कुमार गोपी ने भी पहुंचकर अपना नैतिक समर्थन दिया।

[the_ad id="71031"]

फारबिसगंज :विद्यालय शिक्षा समिति के खिलाफ कांग्रेस नेता ने किया अनशन, कारवाई की मांग

error: Content is protected !!