फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
देश के कठिन परीक्षाओं में शुमार सीए की परीक्षा में सफलता मिलते ही अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच फ़ारबिसगंज शाखा के कार्यकारिणी सदस्य उमंग बियानी के घर बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा. इस दौरान स्थानीय शाखाध्यक्ष ई. आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों के द्वारा श्री बियानी के आवास पहुँचकर उन्हें माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. श्री अग्रवाल ने बताया कि उमंग का सीए परीक्षा में पास होना न सिर्फ़ उनके परिवार, समाज के लिए गर्व की बात है वरन मंच भी काफ़ी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. श्री अग्रवाल ने श्री बियानी के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि उमंग जितना पढ़ाई में मेधावी है उतना ही समाजसेवा की दिशा में भी आगे रहता है.
पढ़ाई के साथ साथ समाज के लिए समय निकालकर कुछ अच्छा करने की दिशा में हमेशा प्रयासरत रहने उमंग की कई ख़ूबियों में से एक है. बताते चलें कि सीए उमंग बियानी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय शिशु भारती से ग्रहण की है और उसके बाद कोलकाता में रहकर आगे की पढ़ाई की.इस मौक़े पर सीए उमंग बियानी ने मंच के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके लिए काफ़ी ख़ुशी की बात है कि जिस मंच से वह जुड़ें हैं वह उनके भी सुख दुःख में खड़े रहते हैं.

सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि परीक्षा सिर्फ़ पास होने के लिए नहीं होती है वरन परीक्षा उन तमाम बातों को भी सिखाती है जो इंसान को रोज़मर्रे की ज़िंदगी में काम आ सकें. श्री बियानी ने कहा कि मेहनत सभी करते हैं परंतु भगवान की कृपा एवं बड़ों का आशीर्वाद भी काफ़ी मायने रखता है जो समय रहते इंसान को पता चलता है. मेहनत से कतराना नहीं है और पूरे जोश के साथ अपनी मंज़िल के तरफ़ आगे बढ़ना ही सफलता का मंत्र है.
अवसर पर बियानी परिवार से उमंग बियानी के पिता अरुण बियानी, माता प्रभा बियानी, नरेश बियानी, दिनेश बियानी, प्रवीण बियानी, विभा बियानी, रमेश बियानी, राजू बियानी, श्री बियानी, हर्ष बियानी, यश बियानी, श्रद्धा बियानी, युवराज बियानी, श्रेया बियानी, मंच के उपाध्यक्ष विपुल छाजेड़, अभिषेक खेमानी, अमित गोयल, कोषाध्यक्ष रितिक फोगला, सह सचिव पुनीत अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मयंक सोनावत, रौनक़ जैन, मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष बच्छराज राखेचा, सचिव सुभाष अग्रवाल, प्रमण्डलिय उपाध्यक्ष मोतिलाल शर्मा, मूलचंद गोलछा, बिनोद सरावगी, नगरपालिका के पूर्व उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, सचिव कुलदीप अग्रवाल, संस्थापक सदस्य अजातशत्रु अग्रवाल, महेश्वरी सभा के अध्यक्ष प्रदीप राठी, पप्पू लढ़ा, अशोक खेमानी, ब्राह्मण समाज के सचिव पूनम पांडिया, हेमंत सिखवाल, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष निर्मल मरोठी, सचिव सुमन ड़ागा, बंटी राखेचा व अन्य ने उमंग को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Post Views: 130