सुपौल /राजीव कुमार
सुपौल जिले के वीरपुर में रविवार को हुए 19 वर्षीय लड़की के अपहरण मामले को लेकर उसकी सकुशल वापसी के लिए पुलिस के द्वारा 24 घंटे का वक्त मांगा गया था , वहीं मंगलवार को 48 घंटे हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर पंचायत वीरपुर के पुरानी बाजार हनुमान मंदिर के सामने बाज़ार को बंद करवाया और चौमुखी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया है ।
मालूम हो कि वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड 7 में रविवार को एक लड़की का अपहरण समुदाय विशेष के युवक द्वारा शादी के नियत से कर लिया था । जिसको लेकर पीड़ित परिवारों के द्वारा वीरपुर थाने में अपहरण किए जाने को लेकर लिखित शिकायत की गई थी। जहां वीरपुर थाने के थाना अध्यक्ष के द्वारा पीड़ित परिवारों को 24 घंटे का आश्वासन दिया गया था और बरामदगी करने की बात कही गई थी।
लेकिन 48 घंटा पूरा होते आक्रोशित लोगों ने आज मंगलवार को नगर पंचायत वीरपुर के मुख्य बाजार सहित आसपास के बाजार को बंद करवाते हुए धरना पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया और आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक लड़की की सकुशल बरामदगी नहीं हो जाती है तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और बाजार बंद रहेगा।हिन्दू धर्म रक्षा समिति के सुशील कुमार ने कहा कि अगर लड़की की बरामदगी नहीं होती तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी ।प्रदर्शन में शामिल युवाओं द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और लड़की की बरामदगी की मांग की गई ।इस दौरान सड़कों पर दुकान बंद रहने से सन्नाटा पसरा रहा ।
Post Views: 169