कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
भभुआ शहर में दहेज को लेकर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. लड़की के मौत पर पिता द्वारा थाने में आवेदन दे दिया गया है . जहां इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. मृतका भभुआ थाना क्षेत्र के मरची गांव निवासी विजय सिंह की पत्नी संगीता देवी बतायी जा रही है. मृतका के पिता सोनहन थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव निवासी दशरथ सिंह ने बताया अपनी बेटी संगीता की शादी 3 साल पहले मरची गांव निवासी जमुना सिंह के पुत्र विजय सिंह के साथ हुआ था. वो भभुआ वार्ड नंबर 6 में अपना निजी मकान में परिवार को लेकर रहते थे.
लड़की के पिता का आरोप है कि संगीता के पति और उसके ससुर देवर एवं अन्य लोगों के द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. 10 दिन पहले मोबाइल से गाली गलौज देकर धमकी दिया गया था. फिर सोमवार की दिन लड़की के मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद लड़की के पिता के द्वारा भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया और बताया गया कि रविवार देर शाम लड़की से फोन पर बात हुई थी. लड़की बोली दहेज वाले पैसे को लेकर तीन-चार दिन से विवाद चल रहा है. इसके बाद फोन करने पर लड़की के फोन से रिसीव नहीं होने पर पति विजय सिंह के पास फोन किया गया तो बताया गया कि तुम्हारी लड़की मर गई है.
इस संबंध में भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि लड़की के मौत पर पिता द्वारा थाने में आवेदन दे दिया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Post Views: 169