बिहार :जदयू नेताओ के शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से की मुलाकात ,AMU सेंटर की समस्याओं से करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एनजीटी केस में एएमयू प्रशासन के तरफ़ से सही पैरवी नहीं की गई थी -मुजाहिद आलम

किशनगंज /प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जदयू का एक शिष्टमंडल जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी से उनके कार्यालय में मिलकर एएमयू किशनगंज सेंटर से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया है ।

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि .एएमयू किशनगंज सेंटर को फंड रिलीज जो कि केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं वित मंत्रालय से संबंधित है।NMCG नई दिल्ली से 224.02 एकड़ एएमयू किशनगंज सेंटर को हस्तांतरित भूमि पर निर्माण कार्य की अनुमति जो कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन है। एवं एएमयू किशनगंज सेंटर के सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग पदों की स्वीकृति जो कि यूजीसी एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित है पर सभी कागजातों के साथ मंत्री श्री चौधरी से लंबी चर्चा हुई।

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि कागजातों के अवलोकन से पता चलता है कि एनएमसीजी नई दिल्ली ने जल संसाधन विभाग बिहार सरकार को जो भी कागजात की मांग की है उसको समय पर उपलब्ध कराया गया है।जल संसाधन विभाग बिहार सरकार ने एनएमसीजी के पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की पारा-05के तेहत 06 नवम्बर 2017 के निर्देश का जिला पदाधिकारी किशनगंज के पत्रांक 1483 दिनांक 21-11-2019 द्वारा compliance कर दिया है।

साथ ही फलड प्लेन जोनिंग के संबंध में भी जल संसाधन विभाग बिहार सरकार ने अपने पत्रांक 296 दिनांक 02-08-2021 द्वारा complianceकरने के बावजूद भी एनएमसीजी द्वाराclearance नहीं दिया जा रहा है।एनजीटी केस में जल संसाधन विभाग बिहार सरकार आठवें नम्बर का, ज़िला पदाधिकारी किशनगंज तीसरे नम्बर का एवं एएमयू/एएमयू किशनगंज सेंटर पहले नम्बर का रिसपोंडेट था। कागजातों के अवलोकन से पता चलता है कि एएमयू एवं एएमयू किशनगंज सेंटर द्वारा एनएमसीजी नई दिल्ली में सही ढंग से पहल नहीं की जा रही है।

एनजीटी केस में एएमयू प्रशासन के तरफ़ से सही पैरवी नहीं की गई थी। मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इस संबंध में एएमयू प्रशासन को सारे कागजातों के साथ बात करनी चाहिए ताकि सभी मामलों के उचित समाधान हेतु केन्द्र सरकार से पहल किया जा सके। श्री चौधरी ने आगे जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा से बात कर अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने की बात कही। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आगे कहा कि इस संबंध में जल्द दिल्ली जाकर एनएमसीजी के निदेशक से मिलकर उक्त मामले के समाधान हेतु आग्रह किया जायेगा।

[the_ad id="71031"]

बिहार :जदयू नेताओ के शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से की मुलाकात ,AMU सेंटर की समस्याओं से करवाया अवगत

error: Content is protected !!