किशनगंज /इरफान
मंगलवार को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र पनासी पंचायत के वार्ड सांख्य 8 रतनपुर राम टोला की दजनों महिलाओं ने मंगलबार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया,ओर नारेबाजी की। महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया है की विधुत आपूर्ति बहाल करने तथा शुक्रबार को तेज हवा से गिरी पोल को खड़ा करने के लिए रुपये की मांग की जा रही है। सनद रहे कि बीते शुक्रबार को प्रखंड क्षेत्र में बारिश तथा तेज हवा हुई थी। हवा से रतनपुर वार्ड संख्या आठ राम टोला में विद्युत पोल तार सहित गिर गया था।और उसी दिन से गांव में से बिजली गुल हो गई।
स्थानीय महिला बुधनी देवी, शान्ती देवी, लालमाई देवी, फूलो देवी,अकाली देवी, कुणी देवी , सीता देवी, आदि दर्जनों महिलाओं ने मौके पर विधुत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया की गांव में जब भी बिजली किसी तकनीकी खराबी के कारण चली जाती है। इसके लिए विभाग के कर्मचारियों को पैसा कलेक्शन कर दिया जाता हैं, तब बिजली बहाल कराई जाती हैं, नही तो कई दिनों तक हम ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ता है। जिससे बाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ बिजली से जुड़े तमाम कामकाज ठप्प रहता है ।
Post Views: 142