किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 ए डिविजन का आज आठवां मुकाबला रुईधासा टाउन क्लब बनाम डार्क नाइट के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें डार्क नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जिसमें सलामी बल्लेबाज शरीफ आलम ने 50 रन, बल्लू ने 30 रन एवं रीश कुमार ने 24 रनों का योगदान दिया। वही रुईधासा टाउन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्रम ने दो विकेट एवं राजू ने एक विकेट हासिल किए 157 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी रुईधासा टाउन क्लब 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी ।
जिसमें शुभम ने 27 रन एवं रोहित झा ने 27 रनों का योगदान दिया ।वही डार्क नाइट की ओर से गेंदबाजी करते हुए शरीफ आलम ने सर्वाधिक तीन विकेट एवं अबू ओसामा ने दो विकेट हासिल किए ।ऑलराउंड परफॉर्मेंस 50 रन एवं तीन विकेट लेने वाले शरीफ आलम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच शरीफ आलम को जिले के सीनियर खिलाड़ी अविनाश यादव ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।आज के अंपायर तारकेश्वर पोद्दार एवं फैजल खान थे। वहीं स्कोरर मासूक आलम थे। उक्त जानकारी संयोजक वीर रंजन के द्वारा दी गई ।
Post Views: 466