2 हजार 949 लीटर शराब की गई जप्त
जप्त शराब अरुणाचल प्रदेश है निर्मित
फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज में एन एच 57 पर ढोलबज्जा के समीप सड़क किनारे एक ढाबे के पास खड़ी एक कंटेनर से फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में विदेशी शराब व बियर बरामद किया है। फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अगुवाई में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने मद्य निषेध विभाग और एंटी लीकर टास्क फोर्स, पटना की टीम के साथ मिलकर थाना पुलिस के पुलिसकर्मी राहुल कुमार,विद्यानंद कुमार और उमेश चौधरी के मदद से मालवाहक वाहन को पकड़ा।
बंद मालवाहक गाड़ी संख्या—एमएच 46 ए/आर 7554 में आधा से अधिक भाग में अरुणाचल प्रदेश निर्मित विदेशी शराब और बियर की कार्टन भरा पड़ा था। पुलिस गाड़ी को पकड़कर फारबिसगंज थाना परिसर लेकर आ गयी है। जहां गिनती करने पर 326 कार्टन शराब जिसमें 18 कार्टून बियर की बरामद किया है। बरामद कार्टन से पुलिस ने मालवाहक गाड़ी से 9 हजार 216 बोतल में बंद 2 हजार 949 लीटर शराब बरामद किया है। मद्य निषेध विभाग की पटना इकाई की टीम को ढोलबज्जा के पास फोरलेन सड़क पर शराब से लदा गाड़ी खड़ा होने की सूचना पर उक्त कार्रवाई की।
बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है और इसे केवल अरुणाचाल प्रदेश में ही विक्री किया जाना है। फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि शराब की इस बड़ी खेप के बारे में तकनीकी मदद ली जा रही है कि आखिरकार शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से आ रही थी और कहां डिलेवरी होने वाली थी। एसडीपीओ ने नेटवर्क तलाशे जाने की बात कही है। इधर छापेमारी के दौरान मौके से कंटेनर का ड्राइवर व खलासी फरार हो गये है। इसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही हैं।
Post Views: 137