कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है की जिले में प्रोफेशनल शिक्षा प्रारंभ होने जा रही है. इससे छात्र छात्राओं को कम खर्च में बायोटेक्नोलॉजी बीसीए, एमसीए जैसी प्रोफेशनल शिक्षा मिल पाएगी. अब जिले के छात्र छात्राओं को जॉब ओरिएंटल शिक्षा के लिए दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा. इस संबंध में पटेल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 2020 शिक्षा नीति के तहत बिहार सरकार के द्वारा प्रोफेशनल शिक्षा पर काफी फोकस किया जा रहा है. जिसके तहत हम लोगों के द्वारा जिले में इसके शुरू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है और इसमें कुलपति से लेकर सभी उच्च पदाधिकारियों का सहयोग भी मिल रहा है.

सभी लोगों के सहयोग से इस वर्ष प्रोफेशनल शिक्षा जिले में प्रारंभ हो जाएगी जिसके लिए अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि बायो टेक्नोलॉजी के तहत जो बच्चे बायोलॉजी से पढ़ रहे हैं उन्हें भविष्य सुधारने का बेहतर अवसर प्रदान होता है शिक्षा के ग्रहण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा के लिए हमारे जिले के छात्र छात्राओं को दूसरी जगह जाना पड़ता था जहां उन्हें ऊंची कीमत चुकानी पड़ती थी अब कम खर्च में प्रोफेशनल शिक्षा को अपने जिले में प्राप्त कर सकेंगे ।
वहीं उन्होंने बताया कि कैम्प्स सेलेक्शन के लिए भी तैयारियां की जा रही है कई कंपनियों से बातचीत की जा रही है जल्द ही महाविद्यालय में कैंप्स सेलेक्शन किया जाएगा जिससे बच्चों को रोजगार भी मुहैया हो पाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए और जो भी प्रयास होगा वह हर संभव किया जाएगा।
Post Views: 143