बंगाल :बागडोगरा तृणमूल अंचल कांग्रेस का सम्मेलन संपन्न,कार्यकर्ताओ को पंचायत चुनाव हेतु कमर कस कर तैयार रहने का दिया गया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

अपर बागडोगरा तृणमूल अंचल कांग्रेस का शुक्रवार को दूसरा सम्मेलन गांधी मेमोरियल हाई स्कूल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 7 बूथों की समस्या को सुना गया और कार्यकताओं को आने वाले पंचायत चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा गया ।इस कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक चतुरभुज प्रसाद श्रीवास्तव ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा।इस दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें दलील झंडा थमाकर उनका स्वागत किया।

नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 अध्यक्ष आंनद घोष ने उन्हें अपने हाथों से झंडा थमाया । इस सभा में प्रखंड अध्यक्ष आनंद घोष, अल्पसंख्यक सेल जिला उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह बाजवा,अंचल अध्यक्ष भोला गुहा,अंचल युवा अध्यक्ष उज्जवल शर्मा ,हिदी प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष अंबुज कुमार राय, महिला अध्यक्ष पदमा दे राय ,महीला नेत्री बीना बर्मन, युवा नेता अनाविक जोद्दार संजीत महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

अंबुज राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार व भाजपा के वरीय नेताओं ने विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दिया है। वहीं मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है।इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता राज्य सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।














[the_ad id="71031"]

बंगाल :बागडोगरा तृणमूल अंचल कांग्रेस का सम्मेलन संपन्न,कार्यकर्ताओ को पंचायत चुनाव हेतु कमर कस कर तैयार रहने का दिया गया निर्देश

error: Content is protected !!