किशनगंज /प्रतिनिधि
पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शिवगंज के पास इस्लामपुर जाने वाले रोड पर चाय दुकान और गैरेज दुकान में अचानक आज शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब आग लग गई । आग लगने की सूचना तत्काल दुकान मालिक को दी तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शीतलपुर पंचायत के वार्ड 6 नुरनगर काशीबाड़ी निवासी कलीम की दुकान है ।उसी दुकान में किराए पर पानीपोखर निवासी साबिर का गैरेज का दुकान था।
स्थानीय लोगों ने बताया दुकान के ठीक सामने बिजली का खंभा है, जहां से शॉर्ट सर्किट हुई और चिंगारी दुकान तक पहुंच गई, जिससे दुकान में अचानक आग लग गई, वहा पर रखा गैस सिलेंडर भी फट गया जिसके कारण दुकान राख में तब्दील हो गया।
Post Views: 144