उत्तर प्रदेश :AIMIM सुप्रीमो असदउद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला,पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

मेरठ से लौटते समय असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ है। हालांकि इस घटना में इसी तरह का कोई नुकसान उन्हें नहीं पहुंचा है ।AIMIM सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी।उन्होने कहा कि 4 राउंड फ़ायर की गई है ।

उन्होने कहा 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं।घंटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची है और मामले के जांच में जुटी हुई हैं ।हापुड़ के एसपी दीपक कुमार ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने की बात कही है साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा ।














[the_ad id="71031"]

उत्तर प्रदेश :AIMIM सुप्रीमो असदउद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला,पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में

error: Content is protected !!