फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
चांदी के गहनों के साथ एक 29 वर्षीय महिला मंजू साहनी को भारत नेपाल सीमा रंगेली नेपाल में नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार पडोशी देश नेपाल मोरंग जिला सुनवार्षि नगरपालिका 06 नया चोक के समीप भारतीय सीमा से आ रही एक सिटी रिक्शा नम्बर को 01 ह 3679 नेपाल की ओर आ रही एक महिला को लाखो रुपए के चांदी के गहना के साथ गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार महिला के पास से बड़ा पायल 20 पीस, छोटा पायल 118 पीस, टिकटक पायल 14 पीस, खुल्ला पायल 166 पीस, एवं पतला पायल 246 पीस रिक्शा की तलासी करने के क्रम में बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 07 लाख आंका गया है। इस सम्बंध में बीओपी रंगेली पुलिस कार्यालय के पुलिस निरीक्षक अनमोल खड़का ने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला भारतीय क्षेत्र से भाड़ी मात्रा में चांदी का गहना लेकर आ रही है, जिसके आधार पर महिला सहित गहनों को बरामद किया गया है। बरामद गहना को आवश्यक कारवाही के लिये रानी कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
Post Views: 133