नवादा : चोरों के हौसले बुलंद , किराना दुकान का सटर तोड़कर नकदी सहित कुरकुरे और हॉर्लिक्स ले उड़े चोर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले में चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ।ताज़ा मामला बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र के अंसार नगर मोहल्ले में स्तिथ आइमन जनरल स्टोर का है ।

चोरों ने जनरल स्टोर का सटर उखाड़ दिया और दुकान में रखे 35 हजार नगदी समेत दो कार्टन हार्लिक्स, दो कार्टन कुरकुरे और दो कार्टन चाकलेट लेकर वेखौफ़ चंपत हो गए.दुकान संचालक कमालपुर निवासी मो. फैजान आलम उर्फ फैजु ने दुकान में चोरी की घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाना की पुलिस को दिया है.घटना की सूचना पर बुंदेलखंड ओपी प्रभारी शहरयार अख्तर, एएसआइ शालिग्राम झा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं ।














[the_ad id="71031"]

नवादा : चोरों के हौसले बुलंद , किराना दुकान का सटर तोड़कर नकदी सहित कुरकुरे और हॉर्लिक्स ले उड़े चोर

error: Content is protected !!