सिलीगुड़ी /प्रतिनिधि
गणतंत्र दिवस से पहले आज सिलीगुड़ी जंक्शन में अलीपुर द्वार -कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया । पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रेन कुछ देर बाद खुलने वाली थी उससे पहले ही किसी यात्री की नजर संदिग्ध बैग पर पड़ी जिसके बाद हड़कंप मच गया है ।बताया जाता है कि डी 3 कोच में लाल रंग का बैग संदिग्ध स्थिति में पाया गया ।जिसके बाद बम होने की खबर से अफरा तफरी का माहौल हो गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टेशन परिसर को खाली करवाया ।वहीं जिस डब्बे में संदिग्ध बैग था उस बोगी को रेल कर्मियों द्वारा ट्रेन से अलग किया गया।
बोगी को अलग करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया । करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया ।बता दे कि उक्त ट्रेन से बिहार के किशनगंज और कटिहार के सैकड़ों यात्री हर दिन यात्रा करते है जो कि अनहोनी की आशंका से भयभीत दिखे ।पूरे मामले पर रेल अधिकारियो से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी से संपर्क स्थापित नहीं हो सका ।आधिकारिक बयान मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि उक्त बैग में किसी तरह का विस्फोटक था या फिर कुछ और ?
रेलवे सूत्रों की माने तो दूसरे इंजन से खींचकर उस बोगी को गुलमा के जंगलों में ले जाया जायेगा. जहां उसे निष्क्रिय करने का काम किया जायेगा।
Post Views: 145