एएमयू किशनगंज सेंटर के फंड रिलीज की मांग को लेकर बहादुरगंज में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

एएमयू किशनगंज सेंटर को फंड रिलीज, एनएमएसीजी नई दिल्ली से एएमयू किशनगंज को हस्तांतरित 224.02 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य फिर से प्रारम्भ करने हेतु क्लियरेंस एवं एएमयू किशनगंज के सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग पोस्ट के स्वीकृति हेतु आज सीटी सेन्टर बहादुरगंज में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने बताया कि ये सभी हस्ताक्षर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित किया जायेगा।

जिसकी कॉपी मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार,जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार और NMCG को सुप्रीम कोर्ट के वकील के माध्यम से समर्पित किया जायेगा।बता दे कि एएमयू किशनगंज सेंटर को फंड रिलीज कराने के लिए आज कल युवाओं द्वारा डीजिटल अभियान की शुरुआत की गई है।

जिसके तहत 27 जनवरी को दिन के 11 बजे से 03 बजे तक ट्वीटर पर # FundForAMU Kishanganj ट्रेंड चलाया जायेगा। श्री आलम ने बताया कि इसके अतिरिक्त कानूनी एवं राजनैतिक स्तर पर भी पहल की जा रही है। कानूनी स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील द्वारा NMCG से clearence हेतु जवाब तैयार किया जा रहा है।उसी कड़ी में आज हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है।

इस अवसर पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रो मसव्वर आलम, किशनगंज एजुकेशन मोवमेंट के अध्यक्ष वसीकुर रहमान, दानिश अनवर, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम,फैज तबीब, पूर्व मुखिया मुदस्सिर आजाद उर्फ छोटे, फैजान,वसीम, आमिर,राजद नेता इफ्तेखार आलम,अबुशाद,साहब बाबू,नजीब मोहम्मद,इहतशाम अनवर राही,अजय कुमार,सरपंच बाबर अली, फिरोज़ आलम, महबूब रब्बानी,डा फरहान क़ासमी, नूर अहमद,मास्टर शकील, शहंशाह अकबर,पिंटू,नूरी, मुनाजिर आलम,मो रईस आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।














एएमयू किशनगंज सेंटर के फंड रिलीज की मांग को लेकर बहादुरगंज में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

error: Content is protected !!