किशनगंज /इरफान
पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमबार को ठाकुरगंज इसलामपुर सड़क स्थित रमणिया पोखर के समीप ट्रैक्टर ओर ऑटो में हुई टक्कर से ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गए हैं। जिसमें तीन महिला व एक छोटी बच्ची शामिल है।स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी हुए लोगों को इलाज हेतु पोठिया पीएचसी भेज दिया है।
यह सड़क हादसा सोमबार को उस समय हुई जब इसलामपुर की ओर से एक खाली ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आ रही थी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही ऑटो से अनियंत्रित टैक्टर टकरा गई।
टकराने से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क किनारे चली गई। जबकि ऑटो पर सवार अकीला बेगम, ( 27 ) नुरजान ( 45 ) सबातन निशा ( 50 ) एवं सुरेदा बेगम की एक वर्षीय बच्ची साबरा बेगम सभी निवासी बाखोनाला हल्दीबाड़ी थाना पोठिया घायल हो गया। ग्रामीणों तथा घटना स्थल पर पहूंचे परिजनो ने तत्काल घायल हुए सवारियों को पोठिया अस्पताल ले गया।
Post Views: 191