नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
भारत- नेपाल व नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा के पास नक्सलबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम सौरव रॉय(21)है।वह शिवमंदिर, पूरबा रंगिया, माटीगाड़ा, सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के निवासी है। नक्सलबाड़ी पुलिस ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि कोई युवक भारी मात्रा नशीली इंजेक्शन के साथ पानीटंकी से सिलीगुड़ी की ओर जा है।
इसी सूचना पर नक्सलबाड़ी पुलिस टोल प्लाजा के पास घात लगाकर मौजूद थे। इसके बाद उक्त युवक को टोल प्लाजा पहुंचते ही उसे तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी लेने के क्रम में उक्त युवक के पास से 130 पीस प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तुरंत नशीले इंजेक्शन को जब्त करते हुए उस युवक को भी अपने हिरासत में लेकर थाना ले आयी। नक्सलबाड़ी पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Post Views: 215