किशनगंज :जिले में 54684 एम०टी० धान की हुई खरीद,किसानों के खाते में 58.86 करोड़ का हुआ भुगतान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई।बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति, सी.एम.आर. उठाव, सहकारिता, राज्य खाद्य निगम के कार्यों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ करते हुए आवश्यक निदेश दिया गया।बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक जिले में 6215 किसानों से धान क्रय किया गया है, जिसमें कुल 54684.7 एम०टी० धान अधिप्राप्ति की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 60.76 प्रतिशत है, जिसमें 6212 किसानों को धान की राशि का भुगतान कर दिया गया।

इस प्रकार 58.86 करोड़ की राशि किसानों के खाते में भेज दिया गया है।गौरतलब है कि विभाग के स्तर से वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष हेतु जिले का लक्ष्य 90000 एमटी निर्धारित है।पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अधिक मात्रा में की गई है,अपेक्षाकृत संतोषप्रद पाया गया।






जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि किशनगंज जिले से राज्य खाद्य निगम को 13717 एमटी, सी०एम०आर० (धान अधिप्राप्ति का चावल) पैक्स एवं व्यापार मंडलों के माध्यम से आपूर्ति करा दिया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पैक्स की टैगिंग राइस मिल से करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पैक्स/व्यापार मंडल से यथा संभव उसना चावल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने सख्त निदेश दिया कि धान अधिप्राप्ति के 48 घंटे के अंदर संबधित कृषकों के खाते में निर्धारित राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे तथा सी०एम०आर०की आपूर्ति में गति लाएंगे। जिला पदाधिकारी ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया कि पैक्स के द्वारा जो सी०एम०आर० जमा किया जा रहा है, उसकी राशि भी ससमय उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि उस राशि से पैक्स पुनः किसानों से धान क्रय कर सके। गन्नी बैग्स की उपलब्धता,राज्य खाद्य निगम के गोदाम का पहुंच पथ मरम्मती व अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा हुई।











[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिले में 54684 एम०टी० धान की हुई खरीद,किसानों के खाते में 58.86 करोड़ का हुआ भुगतान

error: Content is protected !!