किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड के किसानों को यूरिया की किल्लत से भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बुधवार को हवाकोल पंचायत के खजूरबाड़ी में यूरिया के लिए किसानों ने सुबह से खाद दुकान के आगे लाइन लगकर दोपहर तक खड़े रहे,लेकिन किसानों को यूरिया नहीं मिला।प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरिया लेने वाले किसानों की संख्या लगभग तीन सौ से अधिक थी।जबकि यूरिया कम मात्रा में उपलब्ध था।किसान दुकान खुलने से पहले से ही वहाँ पहुंच गए थे।
लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी सभी को यूरिया नहीं मिला।भारी भीड़ की वजह से पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण किया गया।जिससे किसान विभागीय व्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित होकर विरोध जताने लगे।दुकानदार किसी तरह दुकान बंद कर वहाँ से निकल गए। यूरिया की इतनी किल्लत है कि किसान यूरिया के लिए यहाँ-वहाँ भागते फिरते हैं, लेकिन उन्हें यूरिया मिलने से पहले समाप्त हो जाता है।जहाँ यूरिया उपलब्ध रहता है,लोग वहाँ जाते है,लेकिन कुछ देर में ही यूरिया खपत होने से वे परेशान हैं।किसानों का कहना है कि अगर यूरिया की किल्लत इसी तरह रही तो वे विभागीय कुव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।