एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के लिए आम जन को पुष्प व फल देकर किया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैप्टन महेश प्रसाद के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

आज भभुआ सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को फूल व फल देकर जागरूक किया। दरअसल मंगलवार को 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के निर्देशन में कंपनी एनसीसी सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जयप्रकाश चौक पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया।इस दौरान मोटरसाइकिल चालकों, कार चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक किया। इस दौरान कैडेट्स द्वारा फूल और फल देकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

कालेज के प्रधानाचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन डॉ महेश प्रसाद की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में चालक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि चालक अगर सुरक्षित नहीं रहेंगे तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बाइक चालकों को हेलमेट एवं कार चालकों को सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है।कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदू कुमार, लालबाबू, नंदलाल कुमार, हरे कृष्णा पाठक,मंटू कुमार पटेल, सुमित कुमार,अजय कुमार,आर्यन चौबे, कृष्णा तिवारी, सच्चिदानंद कुमार, मोहित, नीरज की भूमिका सराहनीय रही।














[the_ad id="71031"]

एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के लिए आम जन को पुष्प व फल देकर किया जागरूक

error: Content is protected !!