भारत में प्रवेश के दौरान एक बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
फांसीदेवा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में एक बंगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बंगलादेशी युवक का नाम मसूद (18) है। वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव का निवासी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार फांसीदेवा के धनिया मोड़ इलाके में सोमवार को एक बांग्लादेशी युवक को घूमते देखा । इसके बाद फांसीदेवा पुलिस को संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गयी और संतोषजनक जवाब न मिल पाने पर उक्त युवक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया ।
पुलिस की पूछताछ में उक्त युवक ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह बंगलादेशी नागरिक है। वह अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था। मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है । मालूम हो कि पुलिस ने दो दिन पहले भी एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्ता ने बताया कि पिछले 15 दिनों में दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके भारत में प्रवेश करने के कारणों का जांच के बाद ही मालूम ही चल पाएगा।
Post Views: 136