कोविड-19 जांच केंद्र का एसडीएम मोहनिया ने लिया जायजा, कहां कोविड-19 नियमो का सभी लोग बखूबी करें पालन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/ भभुआ/ बृजेश दुबे

दुर्गावती प्रखंड के डीड़खीली टोल प्लाजा के पास एन एच दो पर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया राहुल कुमार के द्वारा कोविड-19 जांच केंद्र का जायजा लिया गया। इस दौरान वहां पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

बताते चलें कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार पूरा अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है। कई जगहों पर कैंप लगाकर कोविड-19 का जांच किया जा रहा है।

वही कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के डीड़खीली टोल प्लाजा के पास एन एच दो पर कैंप लगाकर दूसरे प्रांत से आने वाले सभी लोगों का कोविड-19 जांच किया जा रहा है। वहां पर टेंट लगाया गया है जहां स्वास्थ्य कर्मी दूसरे प्रांत से बिहार में प्रवेश करने वाले छोटे से बड़े सभी वाहनों को रोककर उसमें सवार यात्रियों का कोविड-19 जांच कर रहे हैं।

इसके बाद ही लोग बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के तहत रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया राहुल कुमार कोविड-19 जांच केंद्र पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। वहीं उन्होंने वहां पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोगों का जांच किया जाए कोई भी व्यक्ति बिना जांच किए हुए बिहार की सीमा में प्रवेश न करें।












[the_ad id="71031"]

कोविड-19 जांच केंद्र का एसडीएम मोहनिया ने लिया जायजा, कहां कोविड-19 नियमो का सभी लोग बखूबी करें पालन

error: Content is protected !!