कैमूर :जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस को देखते हुए डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी राकेश कुमार खुद आज एक्शन मोड में दिखे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

रविवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खुद मास्क की जांच और नियमों का अनुपालन शक्ति से कराने के लिए सड़क पर उतर गए। बता दें कि दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में जागरूकता के अलावे मास्क जांच का अभियान भी चलाया गया इस दौरान चौक-चौराहों और एकता चौक से सब्जी मंडी के अलावे पश्चिम बाजार में डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क लगाने की हिदायत दी।

अभियान को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमण में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसलिए कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 रमण से बचाव के लिए इसके नियमों का अनुपालन जरूरी है ।आमजन से अनुरोध किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां एवं अन्य एहतियात बरतें. मास्क के चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान के माध्यम से लोगों में जागरुकता आएगी. साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति भी लोग जागरूक होंगे।

हालांकि डीएम नवदीप शुक्ला ने इस अभियान को लगातार चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। जागरूकता अभियान में एसडीएम प्रियरंजन राजू, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, नगर पार्षद अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य, भभुआ नगर वीडीयो शशिकांत शर्मा तथा नगर सीओ तारा प्रकाश के अलावे नगर थाना अध्यक्ष रामानंद मंडल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।














[the_ad id="71031"]

कैमूर :जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस को देखते हुए डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी राकेश कुमार खुद आज एक्शन मोड में दिखे

error: Content is protected !!