किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो और वरीय पदाधिकारी ने जिले के विभिन्न स्थान पर वृहत मास्क जांच अभियान चलाया ।साथ ही,लोगो को कोविड अनुरूप व्यवहार हेतु जागरूक किया गया।मालूम हो कि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव तथा विभागीय निर्देश के आलोक में लोगो को कोविड अनुरूप व्यवहार विशेषकर फेस मास्क लगाने हेतु डीएम के निदेशानुसार जिला में जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला के सभी प्रखंड में बीडीओ के नेतृत्व में सख्ती से मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगो से जुर्माना भी वसूल किया गया।इसके अतिरिक्त सीओ,थानाध्यक्ष ने भी मास्क जांच अभियान चलाया।
वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड,किशनगंज और आसपास के क्षेत्र में अनुमंडल दंडाधिकारी ,डीटीओ ने व्यापक रूप से अभियान चलाकर लोगो को कोविड अनुरूप व्यवहार हेतु जागरूक किया। मौके पर बिना मास्क पकड़े गए लोगो से जुर्माना भी वसूल किया गया।
गस्ती दल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने भी अपने अपने स्थल पर उपस्थित होकर दुकानदार,राहगीर,स्थानीय निवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने,साबुन पानी से हाथ धोने या सेनिटाइजर प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी पालन करने की अपील की। साथ ही,जिला प्रशासन द्वारा निर्गत कोविड गाइडलाइन के अक्षरश: अनुपालन का आग्रह किया। सदर अस्पताल,मंडल कारा समेत सार्वजनिक स्थल पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
किशनगंज शहर के खगड़ा,सुभासपल्ली,पश्चिमपल्ली, गांधी चौक,फल पट्टी, हलीम चौक,लहरा चौक,बस स्टैंड,केल्टेक्स,एमजीएम अस्पताल,मंडल कारा, सदर अस्पताल व अन्य स्थल में जांच अभियान चलाया गया।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।
Post Views: 230