कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध, क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा रहूंगा प्रयासरत: मंत्री मो. जमा खान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला अतिथि गृह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने प्रेस वार्ता कर विकास योजनाओं की दी जानकारी

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। यह बातें जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान कहीं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। कैमूर के सदर अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ऑक्सीजन प्लांट को दो से तीन दिनों में शुरू करा लिया जाएगा। इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बातचीत हुई है।

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि मैं राज्य सरकार का मंत्री हूं चैनपुर विधानसभा क्षेत्र का बेटा एवं सेवक हूं और सेवक बनकर ही जनता की सेवा करता रहूंगा।उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हैं। ताकि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र को बिहार के मानचित्र पर सबसे आगे प्रदर्शित कर सकें।इसके लिए रात दिन कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

चैनपुर विधानसभा अंतर्गत चांद चैनपुर भगवानपुर और अधौरा प्रखंड क्षेत्र में कई विकास कार्य शुरू किए गए हैं। मार्च-अप्रैल में हर खेत तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए भी पार्टी के स्तर से तैयारियां की जा रही है। लोगों से अनुरोध है कि कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।












[the_ad id="71031"]

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध, क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा रहूंगा प्रयासरत: मंत्री मो. जमा खान

error: Content is protected !!