नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
नवादा में जमीन विवाद में दस वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है ।जिसके बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है ।
ग्रामीणों ने सुबह से ही बच्चे के अपहरण के खिलाफ पुलिस द्वारा नकारात्मक कार्यवाही करने के विरोध में आईटीआई के निकट नवादा – बिहार शरीफ मार्ग को जाम कर दिया ।जिससे यातायात बाधित हो गया है। अपहृत बच्चे के पिता सुनील कुमार ने बताया कि मनोज सिंह और बबलू सिंह नामक दो व्यक्ति कम पैसा देकर उनकी पूरी जमीन लिखवाना चाहते थे।
जमीन मालिक सुनील कुमार ने बताया कि मनोज मात्र ग्यारह लाख रुपैया देकर पूरी जमीन लिखवाना चाहता था जिस पर उसने इनकार किया तब दोनों ने मिलकर उसके बेटे का 2 दिन पहले अपहरण कर लिया ।मामले को मुफस्सिल थाना में रिपोर्ट की गई लेकिन थाना का व्यवहार नकारात्मक रहा । मुफस्सिल थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए अपहृत बच्चे के परिजन अपने निवास के आगे सड़क पर टायर जलाकर रोड को जाम कर दिया ।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बच्चे को ढूंढ कर नहीं लाया जाता तब तक सड़क जाम रहेगा ।पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है।
Post Views: 185