नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
बिहार के नवादा में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया. चोरों ने दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
नवादा में नाइट कर्फ्यू चोरों के लिए वरदान साबित हो रहा है. नवादा में चोरों के हौसले बुलंद है कि उन्होंने एक जनरल स्टोर की दुकान का शटर काट दी और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरों ने नगदी समेत लगभग एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में चातर ग्राम स्थित शिशु जनरल स्टोर में चोरों ने देर रात शटर काट कर जमकर उत्पात मचाया है. चोरों ने दुकान में रखें 50 हजार से अधिक कीमत का सामान और 15 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए. इस घटना से हताश पीड़ित दुकान के संचालक रोहित कश्यप ने चोरी की घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस और स्थानीय पूर्व विधायक अनिल सिंह को दी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात कर रही है.
Post Views: 210