पीएम सुरक्षा चूक मामला :प्रियंका गांधी वाड्रा को सीएम चन्नी द्वारा मामले की जानकारी देने पर बीजेपी ने उठाया सवाल,बताया कांग्रेस की साजिश  

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चौतरफा घिर गए हैं । पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा सुरक्षा में हुई चूक मामले की जानकारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिए जाने के बाद बीजेपी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि आखिर प्रियंका गांधी वाड्रा के पास कौन सा संवैधानिक पद है, जिस वजह से उन्हें सीएम के द्वारा यह जानकारी दी गई ।

संबित पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा सुरक्षा में चूक पर प्रियंका वाड्रा लूप में क्यों ?बीजेपी नेताओं द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी है ना कि किसी संवैधानिक पद पर आसीन है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि किस अधिकार से सीएम चन्नी द्वारा जानकारी दी गई इसकी जांच होनी चाहिए ।बीजेपी नेता ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि यह एक साजिश थी और इसके सफल नहीं होने पर जानकारी प्रियंका गांधी वाड्रा को दी गई जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए ।बता दे कि रविवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सीएम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को जानकारी दिए जाने की बात कहीं थी ।जिसके बाद बीजेपी के बड़े नेता मामले को लेकर सवाल खड़े कर रहे है।वहीं सोमवार को सुरक्षा चूक मामले सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है।

[the_ad id="71031"]

पीएम सुरक्षा चूक मामला :प्रियंका गांधी वाड्रा को सीएम चन्नी द्वारा मामले की जानकारी देने पर बीजेपी ने उठाया सवाल,बताया कांग्रेस की साजिश  

error: Content is protected !!