पंजाब सरकार की तरफ से देश के प्रधानमंत्री के रूट के लिए झूठी क्लीयरेंस क्यों दी गई -स्मृति ईरानी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी 

पंजाब के फिरोजपुर में रैली के लिए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा है।


श्रीमती  ईरानी ने इस मामले को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट की जानकारी प्रदर्शनकारियों को किसने दी।उन्होंने कहा कि क्या पंजाब के पुलिस महानिदेशक को प्रदर्शनकारियों के बारे में जानकारी नहीं थी और अगर थी तो उन्होंने पीएम मोदी के रूट को क्लीयरेंस क्यों दी।







स्मृति ईरानी ने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा, ‘पंजाब सरकार की तरफ से देश के प्रधानमंत्री के रूट के लिए झूठी क्लीयरेंस क्यों दी गई? जिस समय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई, उस वक्त राज्य सरकार की तरफ से पीएम के काफिले को कोई रिस्पॉन्स क्यों नहीं दिया गया? पंजाब सरकार की तरफ से जो अधिकारी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लीड कर रहे थे, उन्होंने उस वक्त फोन क्यों नहीं उठाए, जब फ्लाईओवर के ऊपर प्रधानमंत्री का काफिला रोके जाने के बाद पीएम के सुरक्षा विभाग ने उनसे संपर्क किया?’


उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोल गया?जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास तक किसने और कैसे पहुंचाया?

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के इतिहास में आज पंजाब की पुण्य भूमि पर कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे।जो लोग कांग्रेस में प्रधानमंत्री जी से घृणा करते हैं, वो आज उनकी सुरक्षा को नाकाम करने के लिए प्रयासरत थे।











[the_ad id="71031"]

पंजाब सरकार की तरफ से देश के प्रधानमंत्री के रूट के लिए झूठी क्लीयरेंस क्यों दी गई -स्मृति ईरानी 

error: Content is protected !!