खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी की ओर से बुधवार को खोरीबाड़ी प्रखंड में कामतापुरी भाषा में प्राथमिक स्कूल खोलने की मांग को किया खोरीबाड़ी स्कूल शिक्षा अधिकारी शिल्पी बिश्वास को एक लिखित आवेदन सौंपा है । इस संबंध में कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी के केंद्रीय कमिटी के सदस्य अमित राय ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हमें आश्वासन दिया था कि कामतापुरी भाषा में प्राथमिक स्कूल खोले जायेंगे। फिलहाल दो स्कूलों को मंजूरी दी गई है।
लेकिन इन दो स्कूलों में इतनी बड़ी जनजाति के छात्रों को शिक्षा देना संभव नहीं है । इसलिए खोरीबाड़ी प्रखंड के कई स्थानों पर कामतापुरी भाषा में प्राथमिक स्कूल शुरू करने की मांग की गयी । उन्होंने आगे कहा कि इस राज्य में कई जनजातियों की भाषा को प्राथमिकता दी गई है , लेकिन कामतापुरी भाषा को अभी तक प्रमुखता नहीं दी गई है । उन्होंने बांग्ला के साथ – साथ कामतापुरी भाषा में पठन पाठन शुरु करने की मांग की ।
Post Views: 203