नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने प्रेस वार्ता कर ओमीक्रोन जैसे खतरनाक वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राज सरकार का गाइडलाइन आ चुका है और इसके लिए नवादा जिला में हम लोगों ने गाइडलाइन 6 तारीख से इसका अनुपालन कराएंगे ।उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालय में 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे ।
जैसे जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड ,कारा ,सिविल डिफेंस ,विद्युत आपूर्ति ,जलापूर्ति, स्वच्छता ,फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य ,आपदा प्रबंधन दूरसंचार डाक विभाग से संबंधित कार्यालय 50% के साथ खुलेंगे। सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान 8:00 बजे रात्रि तक ही खुलेंगे बैंकिंग बीमा एवं एटीएम संचालन संबंधित प्रतिष्ठान गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का कार्यालय गतिविधियां 50% के साथ खुलेंगे।
शिक्षण संस्थान प्री स्कूल से आठवीं कक्षा तक के लिए विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे किंतु ऑनलाइन शिक्षण दिया जाएगा सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे सभी सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल क्लब स्विमिंग पूल जिम पार्क सब बंद रहेंगे, निजी वाहनों में तथा सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर पैदल चलने वालों के लिए हमेशा मास्क पहनना अनिवार्य होगा, रात्रि में 10:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा, उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले को अधिनियम 2005 की धारा 51-60 एवं भादवि की धारा 188 के प्रावधानों के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
Post Views: 227