नवादा : विधायक विभा देवी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

आज पथरा इंग्लिश स्थित विधायक आवास पर सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण विधायक विभा देवी के द्वारा किया गया । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज भरौसा गाँव के सैकड़ों दलितों-महादलितों के बीच कंबल वितरण करते हुए विधायक ने कहा कि इस कड़ाके की ठंढ में गरीबों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । सामाजिक संगठनों एवं सरकारी संस्थानों को इस नेक काम में हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है ।






एक आदमी इनकी आवश्यक्तताएं पूरी नहीं कर सकता किन्तु संगठनात्मक रूप से इन्हें राहत जरूर दिया जा सकता है । उन्होंने घोषणा की कि जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें कंबल देने का कार्य श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से जारी रहेगा । मौके पर कंबल के साथ मास्क और सेनेटाइजर वितरण करते हुए उन्होंने कोरोना से बचाव का भी सन्देश दिया । मौके पर अनिल प्रसाद सिंह , तौकीर शहंशाह , संजय सिंह , शशिभूषण शर्मा , अमित सरकार , शम्भु विश्वकर्मा , लालकेश्वर राय आदि शामिल थे ।









[the_ad id="71031"]

नवादा : विधायक विभा देवी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल का वितरण

error: Content is protected !!