श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
आज पथरा इंग्लिश स्थित विधायक आवास पर सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण विधायक विभा देवी के द्वारा किया गया । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज भरौसा गाँव के सैकड़ों दलितों-महादलितों के बीच कंबल वितरण करते हुए विधायक ने कहा कि इस कड़ाके की ठंढ में गरीबों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । सामाजिक संगठनों एवं सरकारी संस्थानों को इस नेक काम में हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है ।
एक आदमी इनकी आवश्यक्तताएं पूरी नहीं कर सकता किन्तु संगठनात्मक रूप से इन्हें राहत जरूर दिया जा सकता है । उन्होंने घोषणा की कि जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें कंबल देने का कार्य श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से जारी रहेगा । मौके पर कंबल के साथ मास्क और सेनेटाइजर वितरण करते हुए उन्होंने कोरोना से बचाव का भी सन्देश दिया । मौके पर अनिल प्रसाद सिंह , तौकीर शहंशाह , संजय सिंह , शशिभूषण शर्मा , अमित सरकार , शम्भु विश्वकर्मा , लालकेश्वर राय आदि शामिल थे ।
Post Views: 138