कैमूर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में 85 करोड़ की लागत से 13 सड़क का होगा निर्माण, सांसद छेदी पासवान ने किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में सड़क निर्माण के लिए सांसद छेदी पासवान के द्वारा काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था जिसका परिणाम स्वरूप मंगलवार को सांसद छेदी पासवान के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में 13 सड़कों का शिलान्यास किया गया. 85 करोड़ 58 लाख 74 हजार 965 रुपए की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क निर्माण से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी इन सड़कों से लगभग 109 गांव के लोग लाभान्वित होंगे। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी।






बताते चलें कि अधौरा पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वन सेंचुरी अधिनियम के कारण विकास का कार्य अवरुद्ध हो रहा था जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ एवं सांसद छेदी पासवान के द्वारा काफी प्रयास किया गया इसके बाद इस सड़क को बनाने फैसला लिया गया. बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में पहली बार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जाएगी इस सड़क के बनने से पहाड़ी क्षेत्र में विकास को काफी गति मिलेगी ।











[the_ad id="71031"]

कैमूर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में 85 करोड़ की लागत से 13 सड़क का होगा निर्माण, सांसद छेदी पासवान ने किया शिलान्यास

error: Content is protected !!