किशागंज :ड्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब धरमगंज 36 रनों से विजयी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 ए डिविजन का आज छठा मुकाबला ड्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब धरमगंज बनाम खगरा राइडर्स के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें ड्रीम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 173 रन बनाए। जिसमें अनुराग जैन ने 75 रन एवं सुजय रंजन ने 32 रनों का योगदान दिया। वही खगरा राइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिजीत दास ने 4 विकेट एवं आजाद अंसारी ने दो विकेट हासिल किए ।






174 रनो का पीछा करने उतरी खगरा राइडर्स 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी जिसमें अविनाश यादव ने 38 रन एवं संजीव यादव ने 33 रनों का योगदान दिया वहीं ड्रीम इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरजीत दास ने दो विकेट एवं विकास शर्मा ने दो विकेट हासिल किए शानदार बल्लेबाजी 75 रन बनाने वाले ड्रीम इलेवन के अनुराग जैन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच अनुराग जैन को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर सह संयोजक केडीसीए वीर रंजन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।आज के अंपायर विक्की ठाकुर एवं वारिस अली थे वहीं स्कोरर की भूमिका मासूम ने निभाई।











[the_ad id="71031"]

किशागंज :ड्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब धरमगंज 36 रनों से विजयी

error: Content is protected !!