नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
जिले में ठंड में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।घने कोहरे और शीतलहर ने लोगो को घरों में रहने पर मजबुर कर दिया है। हड्डी को कपा देने वाली ठंड चल रही है ।ठंड की वजह से बाजार सुना पड़ा है ।ठंड के कारण कोहरा ऐसा की 10 गज दूरी के बाद कुछ नजर नहीं आ रहा है। पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को कोहरे से काफी परेशानी हो रही है । वाहन चालक सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिन में ही वाहन की लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे।
हड्डी कपा देने वाली ठंड से लोगों का जीना दूभर हो गया है । इक्के दुक्के लोग जो सड़क पर चल रहे हैं वह कचरा बीन कर अलाव जलाए हैं और उसी से अपने शरीर को गर्म करने का प्रयास कर रहे हैं। यह तस्वीर नवादा शहर के भगत सिंह चौक की है। अन्य दिनों में यहां काफी संख्या में सब्जी विक्रेता सब्जी बेचने आते थे ।जिसके कारण खरीदारों का प्रातः काल से ही यहां काफी भीड़ जुटती थी लेकिन आज ठंड की वजह से पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है । स्थानीय लोगों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन से अलाव की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती है तो उसे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
Post Views: 128