नवादा :मुखिया संघ के अध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

प्रखंड कार्यलय नवादा में नर्वनिर्वाचित मुखियाओ की बैठक की गई । बैठक में एक प्रखंड अध्यक्ष दो प्रखंड उपाध्यक्ष एक सचिव और एक कोषाध्यक्ष एवं एक मीडया प्रभारी का चुनाव किया गया । जिसमें सभी नवादा प्रखंड में पंचायत मुखिया सर्व सहमति से निर्विरोध आंति पंचायत मुखिया जितेंद्र कुमार को प्रखण्ड मुखिया संध का अध्यक्ष चुना है।

जबकि लोहरपुरा पंचायत मुखिया प्रीति आदर्शी को प्रखंड सचिव एवं महुली पंचायत मुखिया विपिन कुमार को प्रखण्ड उपाध्यक्ष, कुरमा पंचायत मुखिया सीमा कुमारी को प्रखंड कोषाध्यक्ष,कादिरगंज मुखिया पिंकी कुमारी प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया ।बैठक में 15 मुखिया में से 10 मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
मौके पर मुखिया झुनाठी जितेंद्र कुमार ,मुखिया सोनसिहारी चंदन साव ,मुखिया बदोखरा बेबी देवी, ललन सिंह, मुखिया पोरा सोनी देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।












[the_ad id="71031"]

नवादा :मुखिया संघ के अध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार

error: Content is protected !!