संभावित तीसरी लहर से किशोरों का हो सकेगा बचाव
जिले में किशोरों के लिए आ गई 14700 वायल कोवैक्सीन की पहली खेप,
जिले में किशोर एवं किशोरियों के 1 लाख 46 हजार 524 के टीकाकरण का अनुमानित लक्ष्य
किशनगंज :कोविड-19 वैश्विक महामारी पर नियंत्रण के लिए जिले में आज से 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के शुभारम्भ को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं कटिबद्ध है। वहीं, वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन के लिए सामाजिक सहयोग भी जरूरी है। ताकि वैक्सीन की सही जानकारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक आसानी से पहुँचाई जा सके। दरअसल, कोविड-19 संक्रामक बीमारी है। इसलिए, एक भी व्यक्ति दायरे में आने पर पूरे समाज को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पहले दिन पहले चरण में जिले के 07 प्रखंड के एक एक विद्यालय में 15-18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन होगा। वैक्सीनेशन का सफल संचालन के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर आवश्यक तैयारियाँ का जायजा ले रहे हैं। ताकि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद किसी प्रकार की कमी नहीं रहें और 15-18 वर्ष के किशोरों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा सकें। सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रशाद ने कहा की यह टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहले टीकाकरण के 28 दिन के बाद दूसरा डोज तथा कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के 14 दिन के बाद इसका प्रभाव अर्थात् लगभग 45 दिनों के बाद एंटीबॉडी विकसित होगी.
जिले में किशोरों के लिए आ गई 14700 वायल कोवैक्सीन की पहली खेप।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14700 वायल कोवैक्सीन की पहली खेप जिले के लिए प्राप्त हुआ है तथा वैक्सीन का भण्डारण सदर अस्पताल कोल्ड चैन स्टोरेज में किया गया है, यहीं से 07 प्रखंड के टीकाकरण स्थलों के लिए वैक्सीन वितरित की गयी है | वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सभी जगह आईएलआर व डीप फ्रीजर उपलब्ध है जिसमें वैक्सीन को 2° से 8° तापमान के बीच रखा जाना है |
जिले के सभी प्रखंड में उच्च विद्यालय को बनाया गया है टीकाकरण स्थल :
कोरोना के तीसरे लहर से बचाव के लिए किशोरों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज से किया जाना है | इसके लिए टीकाकरण स्थल का निर्धारण हो चुका है | जिले में कुल 07 प्रखंडो में टीकाकरण स्थल बनाए गए हैं किशनगंज प्रखंड के उत्क्रमित उछ विद्यालय चकला घाट , बहादुरगंज प्रखंड के रसाल उच्च विद्यालय, पोठिया प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय ,ठाकुरगंज के उच्च विद्यालय ,कोचाधामन के कारकुन लाल उच्च विद्यालय , दिघलबैंक के तुलसिया उच्च विद्यालय , तथा तेधागाछ में उच्च विद्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है |
पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन, निर्भिक होकर कराएं वैक्सीनेशन :-
जिला सिविल सर्जन पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया कि वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें एवं अफवाहों से दूर रहें। क्योंकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए, निर्भिक होकर हर लोग वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जाएगा। ताकि लोगों किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का हर हाल पालन सुनिश्चित रूप से कराया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर हर किसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जरूरत है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और सुरक्षा के सभी मापदंडों को परखने के बाद ही लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। इसलिए, वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं करें और बेफिक्र होकर वैक्सीनेशन कराएं। आपको जो वैक्सीन दिया जाएगा वह पूरी तरह सुरक्षित है और वही कोविड-19 से बचाव करेगा। इसलिए, मन में किसी प्रकार का भ्रम या दुविधा नहीं पालें। बल्कि, निर्भिक होकर खुद भी वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
जिले में किशोर एवं किशोरियों के 1 लाख 46 हजार 524 के टीकाकरण का अनुमानित लक्ष्य।
जिले के 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के अनुमानित लक्ष्य 1 लाख 46 हजार 524 को सफलापूर्वक कोविड- 19 की दोनों खुराक मिलने पाये इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में अयोजित की जाएगी । शिक्षा विभाग द्वारा नोडल शिक्षक प्रतिनियुक्त किया जाना सुनिश्चित किया जाय। एक दिन में अधिक से अधिक किशोर एवं किशोरियों को कोविड- 19 का टीका लग सके इसके लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनायी गयी है । किशोर एवं किशोरियों को प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर रैलियां एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । शिक्षक अभिभावक बैठकों का अयोजन करते हुए वर्त्तमान परिदृश्य में किशोर एवं किशोरियों के कोविड- 19 टीकाकरण की आवश्यकता एवं महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी । किशोर एवं किशोरियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि इन्हें 28 दिनों के बाद ही कोविड- 19 की दूसरी खुराक दी जाय ताकि संभावित कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले इनको पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके। वहीं विद्यालय नहीं जा रहे इस आयुवर्ग के बच्चों के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों द्वारा सर्वे करते हुए सूचीबद्ध किया जाय ताकि आने वाले दिनों में इनका कोविड- 19 टीकाकरण हो सके। वहीं इस आयुवर्ग के जिले के किशोर एवं किशोरियां कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करते हुए जिले में चल रहे टीकाकरण सत्र स्थलों पर जाकर अपना टीका ले सकते हैं। कोविन पोर्टल पर इस आयुवर्ग का पंजीकरण जारी है।